असर होता तब कमी सामने आती है
बसर होता है जब ज़रूरत और के अपनी बन जाती है
ख़याल अत है जब कोई हमे भूल जाए ,
सवाल उठता है जवाब जब सवाल बन जाए
मै क्या हूँ ,मुझसे बेहतर तुम जानते हो .
मै तो अनजान हूँ अपने होने से,
तुम्हे पाने में अपनी शख्सियत खोने से.
न हो एक दिन यूँ मैं भूल जायुं खुद को,
और तू मुझे।
तब मै कहाँ जायूँगा
मै क्या था खुद को कैसे सम्झायुन्गा .
बसर होता है जब ज़रूरत और के अपनी बन जाती है
ख़याल अत है जब कोई हमे भूल जाए ,
सवाल उठता है जवाब जब सवाल बन जाए
मै क्या हूँ ,मुझसे बेहतर तुम जानते हो .
मै तो अनजान हूँ अपने होने से,
तुम्हे पाने में अपनी शख्सियत खोने से.
न हो एक दिन यूँ मैं भूल जायुं खुद को,
और तू मुझे।
तब मै कहाँ जायूँगा
मै क्या था खुद को कैसे सम्झायुन्गा .
Comments