दिमाग लगाना कम कर दिया है
सोचने का डिपार्टमेन्ट बंद कर दिया है
फ्यूचर और प्लानिंग दोनों की हर्ताल
ख़ुद से बंद कर दिए हैं पूछने सवाल
अब वख्त की बर्बादी का अफ़सोस नही करता
अब रिस्क लेने से मै नही डरता
कमाल होना है तो ख़ुद ही हो जाएगा
बवाल होगा तो कोई रोक नही पायेगा
न जोडो न बटोरो न बचाओ न गवायो
जो आता है उसे लेते जाओ और आगे देते जाओ .
सोचने का डिपार्टमेन्ट बंद कर दिया है
फ्यूचर और प्लानिंग दोनों की हर्ताल
ख़ुद से बंद कर दिए हैं पूछने सवाल
अब वख्त की बर्बादी का अफ़सोस नही करता
अब रिस्क लेने से मै नही डरता
कमाल होना है तो ख़ुद ही हो जाएगा
बवाल होगा तो कोई रोक नही पायेगा
न जोडो न बटोरो न बचाओ न गवायो
जो आता है उसे लेते जाओ और आगे देते जाओ .
Comments
Sometimes some things just lack of grace...
maybe that's something else..
जानकर अच्छा लगा कि रूह अब भी ज़िन्दा है और महसूस करती है कि अब कुछ महसूस नही होता।